छत्तीसगढ़, 18 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के ऐतिहासिक निर्वाचन में बस्तर संभाग की समाजसेवी श्रीमती बीना साहू को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया है। उनकी निस्वार्थ समाज सेवा, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण और सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
श्रीमती बीना साहू कई वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं। प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक हर आयोजन में उन्होंने अपनी सक्रिय उपस्थिति और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है। उनके सेवा भाव और समर्पण को समाज के सभी वर्गों ने सराहा है।
संघ के चुनाव में निर्विरोध रूप से चयनित किए गए अन्य पदाधिकारियों में शामिल हैं:
अध्यक्ष: डॉ. नीरेंद्र साहू
उपाध्यक्ष: श्री सत्यप्रकाश साहू, श्री तिलक राम साहू, श्रीमती साधना साहू
संगठन सचिव: डॉ. सुनील साहू, श्रीमती चंद्रवती साहू (महिला)
संयुक्त सचिव: श्रीमती बीना साहू (महिला), श्री प्रदीप साहू
श्रीमती बीना साहू को प्रदेश भर से शुभकामनाएँ और बधाइयाँ मिल रही हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी समाजिक जनों, सहयोगियों और वरिष्ठों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव समाज के हित में कार्य करती रहेंगी और इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएँगी।