रतनपुर

रतनपुर में आदिवासी दिवस की रही धूम, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आदिवासी दिवस

Share this
रतनपुर में आदिवासी दिवस की रही धूम, बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आदिवासी दिवस

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,,में आदिवासी दिवस की बड़ी धूम रही, रतनपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी बाहुल्य होने की वजह से विश्व आदिवासी दिवस की भव्यता देखते ही बन रही थी, रतनपुर के साथ-साथ आसपास के गांव से बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी माने जाने वाले आदिवासी के द्वारा आज लिम्हा देव स्थल से बड़ा देव का पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाली गई जो कि रतनपुर रेस्ट हाउस के पास उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया जिसमें आदिवासी युवक और युवतियाँ अपने पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते रहे,,, भारी संख्या में आदिवासी अपने वेशभूषा के साथ रैली की शक्ल में महामाया चौक पहुंचे,
यह रैली पूरे नगर का गस्त करते हुए, महामाया चौक में आम सभा के रूप में तब्दील हो गई,

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, अति विशिष्ट अतिथि पाली थाना कर विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 16 रजनी पिंटू मरकाम, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 17 जय कुमारी प्रभु जगत, बालराम आर्मो,हरि नेताम,प्रताप परधान,दिनेश मरकाम इत्यादि आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जन अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे

सर्व आदिवासी समाज रतनपुर इकाई के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक युवराज सिंह प्रधान ने मंच से समाज के प्रमुख मागों को रखते हुए, अपने समाज के लिए रतनपुर में आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग विधायक महोदय के समक्ष रखी गई
उन्होंने शराब को छोड़ने का आह्वान करते हुए सभी को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने का आह्वान किया और समाज के हित मे काम करने की बात कही

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा ने आदिवासी समाज के मांग को देखते हुए 10 लाख का सामुदायिक भवन की घोषणा की,,उनहोंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि “”””शिक्षा ही एक ऐसा शस्त्र है जो कि किसी को लडने की ताकत दे सकता है”””””इसलिए एक शिक्षित समाज से समाज का उत्थान होता है

पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिह मरकाम ने कहा कि एकता मे ताकत है और हम सब को पुरे समाज मे एकता बनाये रखना है और यही हमारी सबसे बडी ताकत है
इस कार्यक्रम मे आदिवासी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और आदिवासी वेशभूषा में आदिवासी गीतों की धुन में थिरकते रहे, आसपास के गांव से आए हुए आदिवासी रंगारंग कार्यक्रम के साथ विश्व आदिवासी दिवस के रंग में शरा बोर नजर आए,
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवराज सिंह प्रधान,जय सिंह खुसरो , सदाराम मरकाम,सालिक मरकाम ,धुर्वा सिंह ध्रुव,धन सिंह पोर्ते, सालिक राम मरकाम, रमेश मरावी, विजय ध्रुव रत्ना ध्रुव, पुष्पा ऊईके,रेवती मरावी, रामेश्वरी,कैलाश नागरची, किरण नागरची, सुनीता राजवाड़े,मनीष उईके, कामेश्वर प्रधान गोविंद प्रधान तिलक खुरसेंगा,बीएस ध्रुव, दिलीप, इंदर सिंह,एच आर सुमन, कुमार सिह मरावी, इत्यादि आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *