कुसमी

छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी पर सचिव सरपंच ने लहराया तिरंगा

Share this

छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी पर सचिव सरपंच ने लहराया तिरंगा।

कुसमी/ वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम ) बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी जिसकी ऊचाई 1225 मीटर हैं, लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलकर पथरीले रास्ते से जंगल के बिच से गुजरते हुवे छोटे छोटे नाले पार करते हुवे ऊंचे चढ़ाई चढ़ते हुए, सचिव मुकेश गुप्ता व सरपंच पति देवेंद्र राम उप सरपंच पति सचिता गुप्ता रोजगार सहायक धीरज व ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाता में शान से तिरंगा लहराया, सभी सुबह 9 बजे गौरलाता चौक से निकलकर सारी कठिनाइयों को चुनौती देते हुए देश प्रेम की भावना को दिखाते हुवे 11 बजे छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाता पहुचे और सान से तिरंगा लहराया।


बरसात के दिनों में गौरलाता जाना खतरे से खाली नहीं हैं, बिजली चमक और गरज आँखो के सामने होती हैं, बादल आँखो के सामने से गुजरता हैं,और अंधेरा छा जाता हैं, जिस वजह से बरसात के दिनों में गौरलाता जाना खतरे से खाली नहीं हैं।
गौरलाता छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी होने के वजह से आए दिन कही न कही से सैलानी घूमने आते ही रहते हैं, पर अभी तक गौरलाता जाने के लिए कोई भी रास्ता मुहैया नहीं कराया गया हैं, काफी कठिनाइयों के साथ गौरलाता जाना पड़ता हैं, ग्रामीणों व सैलानी की वर्षो से माँग रही हैं की गौरलाता जाने को एक रास्ता बनाया जाय।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *