
डॉ.बी आर अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन की भूमि पूजन सरगुजा सांसद व सामरी विधायक ने किया
कुसमी के शंकर मंदिर के लिए भी प्रस्ताव गया हैं, जिसका बहुत जल्द सौंदर्य करण किया जायेग
कुसमी/वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम ) बलरामपुर जिले के कुसमी में पुष्प वाटिका में शनिवार को मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज व विशिष्ट अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने 74 लाख 74 हजार से बन रहा मांगलिक भवन की भूमि पूजन की
सर्व प्रथम जसपुर रोड से पुष्प गुच्छ दे कर गाजे बाजे के साथ स्वगात कर के पुष्प वाटिका लाया गया, आने उपरांत सरगुजा सांसद, सामरी विधायक, ने भूमि पूजन किया, भूमि पूजन करने के बाद सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज व सामरी विधायक ने अशोक पेड़ लगाया,और पेड़ का देख रेख करने का निर्देश किया।
मंच में बैठने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र में दीप प्रवजलन कर पुष्प अर्पित की गई,

भूमि पूजन कार्यक्रम का अध्यक्षता नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष राजेंद्र भगत ने की मंच संचालन दीपक सिन्हा ने की कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आए हुवे सभी मन्नचासीन अतिथियों को नगर पंचायत कुसमी के अधिकारी कर्मचारी ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया, नगर पंचायत अध्यक्ष ने माँग रखा की सरगुजा डी एम एफ मद से कुसमी में तीन लाइन व्यवस्था करा दिया जाए,नगर पंचायत उपाध्यक्ष आंनद जायसवा ने पुष्प वाटिका में आने वाले लोगो के पार्किंग के लिए सीमांकन करा कर एक भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग रखा।
*सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज*
ने अपने उद्बोधन में कहा की सभी नगर वासी व ग्राम वासी को मांगलिक भवन की बधाई दि और कहा की यह भवन नगर पंचायत ही नहीं आस पास के ग्राम पंचयात के लोगो के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा, आने वाले समय में कुसमी को एक अलग ही पहचान दिया जायगा।
*सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा*
ने अपने उद्बोधन में कहा की कुसमी का बहुत चर्चित माँग था जो उसका आज भूमि पूजन किया गया, यह भवन शादी ब्याह या और भी अनेको कार्यक्रम किया जा सकता हैं, जिसका किराया नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्सद मिल कर तय करेंगे और आपको कम किराया में अधिक सुविधा मिलेगा,कुसमी के शंकर मंदिर के लिए भी प्रस्ताव गया हैं, जिसका बहुत जल्द सौंदर्य करण किया जायेगा, डी एम एफ मद से पांच लाख की सुकृति कराकर कुसमी बस स्टेण्ड के समीप सहकारिता बैंक में आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए,सेड निर्माण करा रही हुँ।
आज के इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल द्वारा किया गया,
आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज, अति विशिष्ट अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह पैकरा सहित सभी वॉर्ड के पार्षदगण सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष केदार गुप्ता , संजय जायसवाल, अरविंद तिवारी , राकेश भारती, बालेश्वर नायक,प्रदीप गुप्ता , दिलीप गुप्ता , राजेश्वर गुप्ता, मनान खान ,नसरुल्लाह खाना, समीम अंसारी,सी जे प्रजापति, अजय प्रताप सिंह, सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा, कुसमी तसीलदार रोकी एक्का , नायब तहसीलदार पारस शर्मा सहित पुलिस प्रसाशन व नगर पंचायत कुसमी के सफाई दीदी व समस्त अधिकारी कर्मचारीगण सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे ।
