धमतरी स्कूल में बड़ा हादसा: मध्यान भोजन बनाते वक्त प्रेशर कूकर फटा, रसोईया महिला गंभीर रूप से झुलसी
धमतरी। जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। मडेली के भाटापारा प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कूकर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में भोजन तैयार कर रही रसोईया महिला बुरी तरह झुलस गई।मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को स्कूल में बच्चों के लिए दाल पक रही थी। इस दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ प्रेशर कूकर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा स्कूल गूंज उठा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में मडेली निवासी केशरी बाई यादव गंभीर रूप से झुलस गईं। उनका चेहरा, हाथ और सीना आग की चपेट में आ गया।
आनन-फानन में शिक्षकों ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।इधर परिवार ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं इस घटना से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।