देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

मातम में बदला कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, दही हांडी उत्सव के दौरान 2 की मौत

Share this

मुंबई। देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी का उत्सव मनाया जा रहा है। जगह-जगह दही हांडी का आयोजन किया गया है। वहीं इस बीच मुंबई से एक खबर सामने आई है जहां दही हांडी के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है जबकि, दो सौ से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बता दें कि, मुंबई और ठाणे में दही हांडी उत्सव में मशहूर हस्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बीच मुंबई के मानखुर्द में दही हांडी बांधते समय गिरने से एक गोविंदा की मौत हो गई। जिसकी पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी (32) के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य 14 साल के गोविंदा की भी मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि मुंबई में दही हांडी के दौरान पिरामिड बनाते समय चोट लगने से गोविंदाएं घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच, शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ नेता भी इस उत्सव में शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *