बड़ी ख़बर

चाकूबाजी पर नकेल कसने DGP ने बुलाई आपात बैठक

Share this

चाकूबाजी पर नकेल कसने DGP ने बुलाई आपात बैठक

रायपुर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन अचानक आपात बैठक बुलाकर पुलिस महकमे को कड़े निर्देश दिए। पुराना पुलिस मुख्यालय (PHQ) स्थित इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई इस बैठक में सभी रेंज के IG, SSP और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। बैठक करीब तीन घंटे तक चली।मिली जानकारी के अनुसार, DGP गौतम ने हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर चिंता जताई और सभी अधिकारियों को सख्त निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने बदमाशों और चाकूबाजों पर पुलिस की पैनी नजर रहनी चाहिए। साथ ही, चाकूबाजी रोकने के लिए अधिकारियों को ठोस प्लानिंग तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश दिए।

बैठक में DGP ने रायपुर और बिलासपुर रेंज को चाकूबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित बताते हुए इसे जल्द नियंत्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने मैदानी इलाकों में पदस्थ DSP स्तर के अधिकारियों को भी नियमित रूप से फील्ड में जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस अहम बैठक में ADG इंटेलिजेंस अमित कुमार और रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *