11 अगस्त को विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. द्वारा संचालित मारुति नेक्सा देवपुरी सेल्स एवं सर्विस आउटलेट ने अपनी सफल सेवाओं का एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। पिछले एक वर्ष में इस आउटलेट ने सैकड़ों ग्राहकों को प्रीमियम ऑटोमोबाइल अनुभव प्रदान किया है और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, आधुनिक सुविधाओं तथा भरोसेमंद संबंधों के माध्यम से क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
इस अवसर पर श्री यशवंत अग्रवाल जी विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के निदेशक ने कहा, “हमारे सभी ग्राहकों और टीम के प्रति आभार, जिनके सहयोग और विश्वास से हम यह मुकाम हासिल कर पाए। आने वाले वर्षों में हम और भी बेहतर सेवा व अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”