देश दुनिया वॉच

पीएमओ द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा व स्पष्ट निर्देश

Share this

“शीघ्र स्थापना के लिये बैंकर्स – वेंडर्स सरलता से सुविधाएं दें ” 

रायपुर। पाॅवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय से आई सुश्री पूजा जैन (आई.ए.एस.) डायरेक्टर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विभागीय आधिकारियों, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों तथा वेन्डरों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ में पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों तथा वेन्डरों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में 18 राष्ट्रीकृत तथा निजी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। योजना अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा सोलर रूफटॉफ प्लांट लगाने हेतु अपनाई जा रही ऋण प्रक्रिया में एक रूपता लाने तथा न्यूनतम आवश्यक डॉक्यूमेन्टेशन के साथ ऋण उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ऋण स्वीकृति पश्चात् प्रकरण निरस्त किए जाने तथा ऋण प्रदाय में हो रहे विलंब पर चिंता व्यक्त करते हुए बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को योजना अंतर्गत प्रदाय किए जा रहे ऋण की अवधि तथा उपभोक्ताओं द्वारा देय ई.एम.आई. के संबंध में उपभोक्ताओं से चर्चा कर उन्हें पूरी जानकारी दे ताकि उपभोक्ताओं के ऋण संबंधी आवेदन जानकारी के अभाव में निरस्त न हो तथा अधिक से अधिक उपभोक्ता बैंकों द्वारा प्रदाय किए जा रहे ऋण सुविधा का लाभ लेकर, योजना अंतर्गत अपने छतों पर सोलर प्लांट लगाकर इसका लाभ ले तथा मुफ्त बिजली की ओर अग्रसर हो ताकि योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हो सके। बैंकों द्वारा ऋण प्रदाय करने आ रही कठिनाइयों से अवगत होते हुए उन्हें दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित वेन्डरों द्वारा योजना अंतर्गत आ रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया। श्रीमती पूजा जैन द्वारा इन कठिनाइयों को दूर करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा यह भी सलाह दी कि सोलर रूफटॉफ प्लांट की स्थापना के कार्य में आ रही समस्याओं का सी.एस.पी.डी.सी.एल., बैंकर्स तथा वेन्डर्स तुरंत समाधान करे ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इस बैठक मे श्री भीम सिंह कंवर, प्रबंध निदेशक, सी.एस.पी.डी.सी.एल. श्री आर.ए. पाठक, डायेरक्टर, श्री एस. के. गजपाल कार्यपालक निदेशक (आर.ए.एंड पी.एम.), श्री मनोज कोसले उपसचिव (ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन), श्री एन. बिम्बिसार नोडल अधिकारी पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, आर.ई.सी. के अधिकारी, विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के प्रतिनिधि तथा वेन्डरर्स शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *