- क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रॉपर्टी एक्सपो का थीम रखा है- “कल करे सो आज कर…आज करे सो अब…। मतलब क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 में आकर आप अपना घर खरीद ही लेंगे। जिससे आपका आशियाना अब सपना नहीं बल्कि हकीकत होगा।
- हर लोकेशन पर हर बजट की मिलेगी प्रॉपर्टी, वो भी ढेरों आफर्स के साथ…
रायपुर। हर किसी के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है अपने आशियाने का, पर लोग यही सोंचते रह जाते हैं कि आज-कल में ले लेंगे और किसी न किसी कारण से नहीं ले पाते हैं। इसका समाधान लेकर आ रहा है 22 से 24 अगस्त को क्रेडाई का प्रॉपर्टी एक्सपो, जिसमें आज नहीं बल्कि अब खरीद लेने का ऐसा सुनहरा मौका इन तीन दिनों में मिलेगा कि हर किसी के लिए प्रॉपटी लेना आसान हो जायेगा, क्यों कि हर बजट के लिए, हर लोकेशन में लगभग 200 प्रोजेक्ट पर खरीदी का विकल्प मिलेगा। इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित होने जा रहे हैं क्रेडाई प्रॉपटी एक्सपो में लोग फ्लैट, बंगला, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल स्पेश की खरीदी कर सकेंगे। प्रॉपटी खरीदी को और खुशनुमा बनाने के लिए कई सारे ऑफर्स डेवलपर्स और क्रेडाई की ओर से दिए जायेंगे। अगर फाइनेंशियली कोई दिक्कत आ गई तो सुविधा प्रदान करने बैंकिंग स्टॉल भी रहेंगे।
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल, को-चेयरपर्सन संजना बघेल और सचिव अभिषेक बच्छावत ने बताया कि क्रेडाई के द्वारा आयोजित किये जाने वाला प्रॉपटी एक्सपो आज छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत में एक विशेष पहचान स्थापित कर चुका है। काफी बड़ा निवेश इस एक्सपो में प्रॉपटी बायर्स करते हैं क्यों कि उन्हें भरोसा है कि क्रेडाई से गुणवत्ता व बजट वाले प्रोजेक्ट तो मिलेंगे ही साथ ही साथ लीगल प्रॉपर्टी भी मिलेगी। बीते सालों के प्रॉपटी एक्सपो आयोजन से मिले फीडबैक के आधार पर नए सेशन के लिए तारीख तय की गई है। इस बार दिवाली भी अक्टूबर में है और गणेशोत्सव के साथ फेस्टिव सीजन भी शुरु हो जायेगा, इसलिए 22 से 24 अगस्त को सबसे उचित समय मानते हुए ये दिन सुनिश्चिचत किए गए हैं। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इंडोर स्टेडियम में ही आयोजन किया जा रहा है।
अब तो लोगों को भी उत्सुकता है कि क्रेडाई का प्रॉपटी एक्सपो कब होगा। नए बायर्स के लिए तो ये बेहतरीन मौका है, क्यों कि रियल एस्टेट सेक्टर में सब कुछ अनुकूल होने से बजट तय करना उनके लिए आसान होगा। वहीं पुराने प्रॉपर्टी होल्डर्स और भी नए निवेश कर सकते हैं क्यों कि यहां जो 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ मौजूद रहेंगे। उनके द्वारा सामान्य से लेकर मध्यम व बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स भी शामिल किए गए हैं। इस एक्सपो में आपको कई नए प्रोजेक्ट्स से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। बस लोकेशन के हिसाब से विकल्प आपको तय करना है और बुकिंग के साथ ही बता दिया जायेगा कि साइट पर वर्क की क्या पोजिशन है और कब तक पजेशन मिल जायेगा। क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने इस बार प्रॉपर्टी एक्सपो का थीम रखा है- “कल करे सो आज कर…आज करे सो अब…। मतलब क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 में आकर आप अपना घर खरीद ही लेंगे। जिससे आपका आशियाना अब सपना नहीं बल्कि हकीकत होगा।