बिलासपुर वॉच

अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की छात्राणियों ने सावन की फुहार कार्यक्रम आयोजित किया

Share this

अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की छात्राणियों ने सावन की फुहार कार्यक्रम आयोजित किया

सारिका सिंह रही सावन सुंदरी स्पर्धा में प्रथम

बिलासपुर। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा की छात्राणियों ने “सावन की फुहार” थीम के साथ सावन सुंदरी आयोजन का रंगारंग और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया! कार्यक्रम शिव पार्वती की जय जयकार के जय घोष व दीप प्रज्वलन के शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य आगत के रूप में श्रीमती मनप्रीत कौर उपस्थित रहीं। समस्त कार्यक्रम का संचालन ग्रुप लीडर सुनीता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की सभी छात्राणियों ने सावन से संबंधित अनेक गेम जैसे डांस, कजरी गायन, सहेली ढूंढो, रैंप वॉक, व नृत्य गीत के मनभावन आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस “सावन की फुहार” कार्यक्रम का सबसे बड़े उद्देश्य और आकर्षक के रूप में हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण को बचाने की शपथ लेने का भी विशेष‌ कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सभी ग्रुप की महिलाओं ने एक साथ मिलकर शपथ लिया कि “हम सब वृक्षारोपण करेंगे ,और हरियाली व हरियाले पर्यावरण को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे”! साथ ही साथ सभी छत्राणियों ने यह यह भी शपथ लिया है की “अब से हम स्वदेशी वस्तुओं का ही खरीदारी व इस्तेमाल करेंगे! विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर अपने देश को आत्मनिर्भर और देश के स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य करेंगे”! कार्यक्रम में आयोजित प्रतिस्पर्धा में सहेली ढूंढो में सारिका सिंह प्रथम स्थान पर रही, आरती सिंह द्वितीय, स्वाती सिंह तृतीय स्थान पर रही। कजरी गायन में इंदु सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीँ हरियाली सावन के मनभावन डांस में सोना सिंह ने प्रथम स्थान द्वितीय मनीषा ने प्राप्त किया। सावन सुंदरी के रूप में प्रथम स्थान में सारिका सिंह ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। द्वितीय स्थान पर मिथिलेश सिंह व तृतीय स्थान में पूजा सिंह रही। सावन की फुहार कार्यक्रम के दौरान सभी क्षत्राणियो ने एक से एक हरियाली परिधान और श्रृंगार के साथ कार्यक्रम की भव्यता और सुंदरता में चार चांद लग रही थी। सभी क्षत्राणियां इस अवसर पर काफी आकर्षक लग रही थी।कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं का जजमेंट श्रीमती कल्पना चौहान, स्वाति सिंह एवं सुनीता सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन मीरा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कल्पना सिंह, स्वाति सिंह, सुनीता ठाकुर, मंजुला परिहार, इंदु सिंह ,नीता सिंह, जया सिंह, विद्या सिंह, मिथिलेश सिंह, गीता सिंह, पूनम सिंह, रंजना सिंह, रतनकला , मीरा सिंह, छवि सिंह, सरिता सिंह, सारिका सिंह, पूजा सिंह, सोना सिंह, भारती सिंह, मनीषा सहित सुनीता सिंह शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *