बिलासपुर वॉच

प्रधानमंत्री ने किया ‘कर्तव्य भवन-3’ का लोकार्पण; कहा – “यह भवन है सेवा और दक्षता का प्रतीक”

Share this
प्रधानमंत्री ने किया ‘कर्तव्य भवन-3’ का लोकार्पण; कहा – “यह भवन है सेवा और दक्षता का प्रतीक”

नई दिल्ली/बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में निर्मित अत्याधुनिक ‘कर्तव्य भवन-3’ को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इसे सरकार की सेवा भावना और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह भवन नीतियों और योजनाओं को अधिक तेजी और प्रभावशीलता से जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कर्तव्य भवन अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का शानदार उदाहरण है। यह सरकार की सेवा-प्रतिबद्धता और सुशासन की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। यह भवन राष्ट्र के समग्र विकास को नई गति देगा।”

‘कर्तव्य भवन-3’ सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत विकसित हो रहे नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवनों में पहला है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणालियों को केंद्रीकृत कर शासन को अधिक चुस्त और पारदर्शी बनाना है। भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण और हरित भवन मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से भी भेंट की और उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने भवन परिसर में एक पौधा भी रोपा और कहा कि “कर्तव्य भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसके लिए हमारा देश संकल्पबद्ध है।”

इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, “कर्तव्य भवन-3 के लोकार्पण कार्यक्रम में साक्षी बनना मेरे लिए गौरव का विषय है। ऐसी संरचनाएं शासन को न केवल कुशल बनाती हैं, बल्कि कार्य संस्कृति, पारदर्शिता और जवाबदेही को भी सुदृढ़ करती हैं।”

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *