राहुल गांधी से त्रिलोक श्रीवास की लंबी मंत्रणा: सेन समाज को मिलेगा टिकट और संगठन में महत्वपूर्ण स्थान
बिलासपुर जिले के प्रमुख कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, जो वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक (पि. व. विभाग) और उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के प्रभारी हैं, ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक में लगभग डेढ़ दर्जन सेन समाज के नेताओं ने भाग लिया, जिसमें श्री त्रिलोक श्रीवास भी शामिल थे।
राहुल गांधी ने डेढ़ घंटे तक इन नेताओं से चर्चा की, जिसमें श्री त्रिलोक श्रीवास ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ और पूरे देश में अति पिछड़ा वर्ग की जातियों जैसे नाई, धोबी, कोष्टा, जुलाहा, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, दर्जी, कलार, केवट मल्लाह, निषाद, धीवर, मरार, रावत, कहरी आदि के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण स्थान देने और लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में टिकट देने की मांग की।
श्री त्रिलोक श्रीवास ने यह भी बताया कि पिछले चार-पाँच बार से उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया है, बावजूद इसके कि वे लगातार अपने समाज के लिए पार्टी का समर्थन जुटाते आ रहे हैं। उन्होंने सेन समाज को प्रत्येक प्रदेश में विधानसभा के दो और लोकसभा के एक टिकट की मांग रखी।
राहुल गांधी ने श्री त्रिलोक श्रीवास के सुझावों को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि पार्टी इस दिशा में कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में सेन समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर जगह दी जाएगी और उन्हें चुनावी टिकट भी मिलेगा।
यह बैठक कांग्रेस पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें समाज के पिछड़े वर्ग के अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। बैठक में डॉ. योगेंद्र योगी, डॉ. महेंद्र गहलोत, राजेंद्र सेन, सी. के. ठाकुर, कुणाल कुमार, धर्मराज, विनोद सेन, अंकित ठाकुर, दीपक कुमार और दीपक खारिया जैसे अन्य नेता भी उपस्थित थे।