सीपत

सावन के अंतिम सोमवार को सीपत के श्रीपतेश्वर महादेव लगी भक्तों की भीड़,रुद्राभिषेक कर मांगी मनोकामना

Share this
सावन के अंतिम सोमवार को सीपत के श्रीपतेश्वर महादेव लगी भक्तों की भीड़,रुद्राभिषेक कर मांगी मनोकामना

सीपत (सतीश यादव):— बोलबम हर हर महादेव की गूंज के साथ सावन के अंतिम सोमवार को अंचल के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना में भक्तजन लीन हो गए। सीपत में सावन सोमवार के अंतिम दिन श्रीपतेश्वर मंदिर चमेटा, नवातालाब स्थित शिव मंदिर में आधी रात से ही जल चढ़ाने, रुद्राभिषेक करने श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी रहीं। प्रातः से ही मंदिर में घंटी की आवाज, हर हर महादेव की गूंज व चारो ओर रात भर कीर्तन भजन से नगर शिवमय हो गया। भगवान भोलेनाथ की पूजा दूध, दही, घी, मधुरस, शक्कर,बिल्वपत्र,तुलसीदल, कनेर, धतूरा, भुभूति,भांग, विभिन्न प्रकार से षोडशोपचार से पूजा पश्चात प्रसाद वितरण की गई l रातभर मंदिरों में श्रद्धालु रामायण करते रहे। श्रद्धालुओं मत्था टेककर अपनी मनोकामना मांगते रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *