रायपुर। केंद्र सरकार ने लोकप्रिय पर्यटन केंद्रों के रूप में देशभर के चिन्हित स्थानों को विकसित करने का निर्णय लिया है। इन 40 केंद्रों में छत्तीसगढ़ की चित्रोत्पला फिल्म सिटी और जनजातीय एवं सांस्कृतिक सम्मेलन केंद्र को भी रखा है। ये दोनों नवा रायपुर में हैं। फिल्म सिटी की पर्यटक क्षमता प्रतिदिन 17 हजार 850 और सांस्कृतिक केंद्र की पर्यटक क्षमता 6855 प्रतिदिन बताई गई है। फिल्म सिटी बनाने का काम शुरू हो चुका है और केंद्र सरकार ने अब तक 97 करोड़ 46 लाख रुपये जारी कर दिया है। जबकि सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए 51 करोड़ 87 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
देश में लोकप्रिय पर्यटन केंद्रों के वैश्विक स्तर के विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय ने राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) देने के अंतर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट टेम्पलेट के साथ-साथ परिचालन संबंधी दिशानिर्देश जारी किए। राज्यों से इस बारे में ऑनलाइन पोर्टल पर 87 परियोजनाओं संबंधी आवेदन मिले। इस योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण द्वारा 3295.76 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन योजना सहित केन्द्र प्रायोजित अपनी मौजूदा योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत वित्त पोषित सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं को सीधे तौर पर नहीं लेता है। हालांकि, पर्यटन मंत्रालय ने अपनी एसएएससीआई योजना (प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र बनाने के लिए राज्यों को विशेष सहायता) के तहत राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन किया। योजना के तहत, पर्यटन क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी प्रोत्साहित करने के लिए, राज्यों को मूल्यांकन मानदंड के तहत चयनित पर्यटन स्थलों पर संभावित पीपीपी परियोजनाओं को साझा करना आवश्यक था। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन और निगरानी संबंधित राज्य सरकारों द्वारा की जानी है।