प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कांग्रेस को भगवान सद्बुद्धि दे, कृषि मंत्री राम विचार नेताम

Share this

रायपुर :-  प्रदेश में किसानों को फसल बीमा करने के लिए बाध्य किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है, इसलिए वह किसानों को भ्रमित करने के लिए बेबुनियाद बयानबाज़ी कर रहे है।

नेताम ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, बच्चे और बुजुर्गों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। किसानों के हित में कल एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जब प्रधानमंत्री ने पूरे देश के किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इनमें से अकेले छत्तीसगढ़ के किसानों को 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खातों में जमा की गई

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शुरुआत से ही योजनाबद्ध तरीके से किसानों के हित में काम कर रही है। लेकिन कुछ लोग राजनीति के लिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं। नेताम ने कहा, “ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे और उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *