BREAKING

जिला जेल कोरबा से चार कैदी फरार, सभी आरोपी पाक्सो एक्ट के तहत थे गिरफ्तार

Share this

जिला जेल कोरबा से चार कैदी फरार, सभी आरोपी पाक्सो एक्ट के तहत थे गिरफ्तार

कोरबा। जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिला जेल कोरबा से चार कैदी फरार हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि ये सभी आरोपी गंभीर अपराध पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत जेल में बंद थे। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और जिला पुलिस में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, चारों कैदी किसी योजनाबद्ध तरीके से जेल की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर फरार हुए हैं। यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जब जेल में गश्त व्यवस्था अपेक्षाकृत ढीली होती है। फरार कैदियों की पहचान व मामला दर्ज होने की तिथि की पुष्टि के लिए पुलिस अधीक्षक व जेल अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जेल परिसर की तलाशी ली गई। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है।

गंभीर सवाल जेल सुरक्षा पर
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चार-चार आरोपी, वो भी पाक्सो एक्ट जैसे संगीन अपराध के, जेल से भाग जाना जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

प्रशासन का बयान
जेल अधीक्षक ने बताया कि “कैदी कैसे फरार हुए इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।”

फिलहाल पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि यदि फरार आरोपियों की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *