मुंबई। Box Office: 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, जब अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में आमने-सामने आईं। लेकिन पहले दिन की कमाई ने साफ कर दिया कि अजय देवगन अभी भी बॉक्स ऑफिस के सरदार हैं।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है। वहीं, ‘धड़क 2’ की ओपनिंग 3.35 करोड़ रुपये पर थम गई। इस तरह अजय देवगन की फिल्म ने सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म को पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया है।
क्यों टाली गई थी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़?
पहले ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 25 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन ‘सैयारा’ के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 अगस्त कर दी। इसी दिन ‘धड़क 2’ भी रिलीज़ होनी थी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तय मानी जा रही थी।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जिसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।
वहीं ‘धड़क 2’ को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, साद बिलग्रामी, ज़ाकिर हुसैन और सौरभ सचदेव जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मिक्स रिव्यू, लेकिन उम्मीदें बरकरार
दोनों फिल्मों को मिक्स रिव्यू मिले हैं। अब देखना होगा कि वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ किस फिल्म की किस्मत बदलती है। फिलहाल ओपनिंग डे पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बाजी मार ली है।