प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात : पीएम मोदी आज रायपुर-जबलपुर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक नई सौगात मिली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रायपुर से जबलपुर तक चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन लंबे समय से इस रूट पर यात्रियों की मांग रही थी, जो अब पूरी हो गई है।

अब तक रायपुर से जबलपुर के बीच सिर्फ अमरकंटक एक्सप्रेस ही चलती थी, जिससे यात्रियों को खासकर त्योहारों और छुट्टियों में भारी परेशानी होती थी। नई ट्रेन सेवा शुरू होने से इस व्यस्त रूट पर यात्रियों को अब राहत मिलेगी।

रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन न केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यात्रा को सरल बनाएगी, बल्कि इससे व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक संपर्क को भी नया बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे जनता को आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध हो रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस नई ट्रेन के शुभारंभ की जानकारी दी थी।

रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लोगों को अब पहले से कहीं अधिक बेहतर और समयबद्ध सेवा प्रदान करेगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *