रायपुर वॉच

नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित — उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Share this

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को नुवाखाई (ऋषि पंचमी) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) द्वारा जारी किया गया है, जो रायपुर नगर निगम और नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में प्रभावी रहेगा।

यह स्थानीय अवकाश माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के आशीर्वाद एवं आदेश स्वरूप छत्तीसगढ़ राज्य में घोषित किया गया है, जो कि राज्य में निवासरत लगभग 35 लाख उड़ियाभाषी एवं छत्तीसगढ़ नागरिकों के लिए अत्यंत गौरव और खुशी का विषय है।

उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इस पुनीत अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा:

“यह अत्यंत आनंद और गर्व का विषय है कि हमारे मुख्यमंत्री ने उड़िया समाज की सांस्कृतिक परंपरा ‘नुवाखाई’ को मान्यता देकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित किया है।”

विधायक श्री मिश्रा ने समस्त उड़ियाभाषी समाज की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य में सांस्कृतिक एकता, समरसता और पारस्परिक सम्मान को और अधिक सशक्त बनाएगा।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *