रायपुर – कोरबा जिले में करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई हैं यह घटना कोरबा वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल की है जहा किसान अपने फसल को बचाने के लिए बिजली तार लगाया हुआ था जिसमे चपेट में आने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई हैं। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में लगभग 20 से 25 हाथियों का झुण्ड लगातार विचरण कर रहा हैं।
करेंट की चपेट में आने से हाथी की मौत,फसल बचाने किसान ने लगाई थी बिजली की तार..
