रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लाखे नगर चौक में हनुमान जी का मंदिर सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाया गया था परंतु उस स्थान पर सड़क चौड़ीकरण करने की बजाय सौंदरीकरण कर मैना आकृति लगाई जा रही है । कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के साथ नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन देकर लाखे नगर चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है ।
नगर निगम आयुक्त से आज एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर लाखे नगर चौक जो स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे जी के नाम पर जाना जाता है उस चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देते हुए स्वर्गीय श्री वामनराव लाखे जी की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की । उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद रायपुर में तीन स्थानों पर जय स्तंभ बनाए गए थे उनमें से एक जय स्तंभ लाखे नगर में स्वर्गीय वामन राव लाखे की याद में बनाया गया था । वामनराव लाखे जी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे । उनके योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है ,उनकी याद में लाखेनगर चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने से परंपरा अनुसार हम अपने आजादी के नायकों का सम्मान कर पाएंगे । क्षेत्र के पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा ने आयुक्त श्री विश्वदीप जी से आग्रह किया कि प्रतिमा स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें । आयुक्त महोदय ने आश्वस्त किया की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान और प्रतिमा स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे । ज्ञात हो कि 16 जुलाई को भी उक्ताशय का पत्र निगम आयुक्त को दिया गया था ।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री कन्हैया अग्रवाल, गोवर्धन शर्मा, कुलदीप धारीवाल ,नरेंद्र ठाकुर, मनोज सोनकर, संदीप तिवारी, प्रीति सोनी ,शरद गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, रवि शर्मा ,गोलू कुशवाहा सहित कांग्रेस जन शामिल थे ।
लाखेनगर चौक में स्वतंत्रता सेनानी वामन राव लाखे की प्रतिमा लगाने की मांग – कन्हैया
