
सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय एवम् पत्रकारों ने दिखाई मानवता गंभीर रूप से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सीपत (सतीश यादव)
:— सीपत योगीराज मोटर्स एजेंसी के पास गुरुवार की रात दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त एक्सीडेंट हुई जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हुए l घटना लगभग करीब रात 8:00 बजे की है l रामपुर ढोड़ी के दो युवक अपने मोटरसाइकल वाहन क्रमांक 10 AM 7876 मे अशोक कुमार मरावी पिता जगतराम मरावी उम्र 40 वर्ष व संतोष सिंह पिता पत्थर सिंह उम्र 46 वर्ष रामपुर ढोड़ी काम करने रोज की तरह बोरी फैक्ट्री पंधी काम पर जा रहे थे कि सामने से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक cg 10 BE 7876 सौरभ सिदार पिता नंदकुमार सिंदार उम्र 22 वर्ष व वाशु कश्यप पिता रमेश कश्यप उम्र 24 वर्ष दोनों सीपत निवासी जबरदस्त टक्कर एक दूसरे को टक्कर मारी। वहीं पर दो युवक सौरभ सिदार व संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पर दो अन्य घायल अवस्था में पड़े रहे। रास्ते पर चलने वालों की भीड़ लग गई ठीक उसी समय सीपत प्रेस क्लब के पत्रकार क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,संरक्षक हरीश गुप्ता , आशुतोष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता निकल रहे थे कि लगी भीड़ को घायलों को देखकर गाड़ी रोकी और तुरंत गंभीर रूप से घायल युवकों को लोगो की मदद से ऑटो रिक्शा में बिठा कर संतोष सौरभ को सिदार को तत्परता दिखाते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और पत्रकार साथियों ने मौके पर सीपत थाना पुलिस और 108 को फोन करके इस घटना की जानकारी दी l रामपुर ढोडी निवासी संतोष की स्थिति वहां पर बहुत गंभीर हो गई थी चेहरे पर लगी चोट नाक से निकलता हुआ खून रुकने का नाम नहीं ले रहा था वहीं सौरभ सिदार के आंख मुंह हाथ पर छोटे आई है l अन्य दो युवकों दोनो को भी सिर मुंह नाक होंठ पर चोट आई हैl स्थिति को देखते हुए गंभीर रूप से घायल लोगों को 108 और एंबुलेंस की सहायता से तुरंत बिलासपुर रेफर किया गया। चारो घायल की अस्पताल में अभी इलाज जारी है। मौके पर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपने टीम के साथ आरक्षक शरद साहू, अविनाश वैष्णव पहुंच कर आगे की कार्यवाही के जुट गए हैं l
