बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर नक्सल ऑपरेशन पर KCR का आया बड़ा बयान।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने नक्सल ऑपरेशन ‘कगार’ पर उठाए सवाल।
KCR ने कहा- निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं, सरकार तुरंत ऑपरेशन रोके।
KCR ने केंद्र सरकार से शांति वार्ता की पहल करने की अपील की।
जल्द ही सरकार को ऑपरेशन रोकने के लिए पत्र भेजेगी उनकी पार्टी।
अत्याचार से नहीं, बातचीत से हल निकलेगा – KCR
नक्सलियों की हत्या लोकतंत्र के खिलाफ, केंद्र और राज्य सरकारों पर साधा निशाना।