रायपुर :- दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल को उड़ान दस्त प्रभारी के साथ साथ रायपुर का प्रभारी रेंजर बनाया गया।राजधानी रायपुर के वन विभाग को अब प्रभारी रेंजर (सिंघम) दीपक तिवारी मिल गए हैं. दरअसल दीपक तिवारी जब से उड़न दस्ता प्रभारी बने है तब से लगातार कार्यवाही कर रहे है और अपने काम, जिम्मेदारी को लेकर सक्रिय है ऐसी स्थिति में अब तिवारी को रायपुर जिले का प्रभारी रेंजर बनाया गया है। आप को बता दे की तिवारी के नेतृत्व में लगभग अब तक 10 से अधिक आरा मिल की सील किया गया वही वाहनों में परिवहन करते इमारती लकड़ी भी जप्त किया गया है।दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल को उड़न दस्ता प्रभारी के साथ साथ रायपुर का प्रभारी रेंजर बनाए जाने पर बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है।तिवारी के उत्कृष्ट कार्य और समर्पण को देखते हुए यह नियुक्ति एक अच्छी पहल है। नाम न उल्लेखित करने की सर्त पे एक वेक्ती ने कहा की क्षेत्र वासियों को विश्वास है कि दीपक तिवारी अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और वन विभाग के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा को सलाम!
दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल को उड़ान दस्त प्रभारी के साथ साथ रायपुर जिले का प्रभारी रेंजर बनाया गया
