सीपत

विवाह समारोह के दौरान मामूली विवाद बनी जानलेवा

Share this

विवाह समारोह के दौरान मामूली विवाद बनी जानलेवा

गरम तेल की कड़ाही में युवक को धकेला…. युवक गंभीर रूप से घायल

सीपत (सतीश यादव):— सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खोहनिया, उच्चभट्ठी में 21 अप्रैल को विवाह समारोह के दौरान केटरिंग का कार्य कर रहे युवक भरत रजक पर हमला कर दिया गया। हमले में भरत रजक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर के BTRC अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की रिपोर्ट नवागांव, बस्तीपारा मचखंडा निवासी रामायण धीवर ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भरत रजक के ठेके पर वह, अमन केंवट, चंद्रप्रकाश धीवर, विकास रजक और अन्य लोग एक शादी में खाना बनाने ग्राम खोहनिया गए थे। वहां दोसा बनाने के दौरान आरोपी जितेन्द्र यादव और राम कुमार यादव ने भरत रजक से गाली गलौच शुरू कर दी और हाथ मुक्कों से मारपीट की। कुछ देर शांत रहने के बाद जब सभी पुड़ी बना रहे थे, उसी दौरान दोनों आरोपी फिर आए और भरत रजक को जान से मारने की धमकी देते हुए पुड़ी के गरम तेल की कड़ाही में धक्का दे दिया। इस हमले में भरत रजक का पेट, कमर, हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया।
घायल भरत को तुरंत शासकीय अस्पताल सीपत ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में BTRC अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन थाना सीपत में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जितेन्द्र यादव और राम कुमार यादव के खिलाफ BNS की धारा 118(1), 296, 3(5), और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *