रतनपुर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 में ओछिनापारा,गहलोत ढाबा के पास एक ट्रेलर ने नेशनल हाइवे में कार्यरत मजदूर निवासी मेलनाडीह अनीश ध्रुव 23 वर्ष को अपने चपेट ले लिया,, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि अनीश ध्रुव का घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई
बताया जा रहा है कि अनीश ध्रुव निवासी मेलनाडीह नेशनल हाईवे में पेड़ों को पानी डालने का काम कर रहा था, लगभग 7:30 बजे सुबह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रेलर क्रमांक CG10-BX3120 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, घटना इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई राहगीरो ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी, रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है|