प्रांतीय वॉच

नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, बीजापुर की पहाड़ियों में मिला गुप्त बंकर

Share this

बीजापुर :सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। बीजापुर जिले की पहाड़ियों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक गुप्त बंकर का पता चला, जिसमें भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जंगल के भीतर छिपाया गया यह बंकर मिला, जिसे नक्सलियों ने बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए तैयार किया था।

बंकर से बरामद सामग्री में कई आधुनिक हथियार, देसी कट्टे, विस्फोटक, डेटोनेटर, वायर, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के सामान शामिल हैं। इससे साफ है कि नक्सली इस इलाके में बड़ी वारदात की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया।

सुरक्षा अधिकारियों ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि लगातार हो रहे सर्च ऑपरेशनों से नक्सलियों की कमर टूट रही है और वे अब छिपने को मजबूर हो रहे हैं। बीजापुर एसपी ने जवानों की सतर्कता और सूझबूझ की सराहना की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *