रायपुर वॉच

जीवन मे चुनोतियाँ का सामना ज़रूरी

Share this

रायपुर, गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनल चौबे रही वही अध्यक्षता श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की जबकि आयोजन में श्री अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री अनिल तिवारी महासचिव प्रबंध समिति श्री सुरेश शुक्ला आयुक्त राज्य स्काउट गाइड एवं डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय डॉक्टर योगेंद्र राजपूत आचार्य अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे ने कहा की प्रत्येक विद्यार्थी में एक आवश्यक गुण होता है जिसकी पहचान कर स्वयं का विकास करें पैसे से ज्ञान खरीद नहीं जा सकता मेहनत से ज्ञान अर्जन किया जाता है उनका कहना था कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें तभी शिखर पर पहुंच सकेंगे उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 60% से अधिक छात्राएं पड़ती है जो एक सुखद संकेत है कि इस कॉलेज में काफी सुरक्षा का माहौल होता है महापौर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा किसी चीज का समाधान नहीं है लेकिन प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर गौरव पाया जा सकता है उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के पड़ाव की चर्चा की और बताया की एक महिला होकर किस तरह से महापौर के सफर तक पहुंच पाई हैं आपने कहा की माता-पिता और गुरु के सपनों को सरकार करिए अपना नाम रोशन करिए आयोजन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि वे महंत कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और आज मंच में अतिथि के तौर पर पहुंचकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं उन्होंने मंच से ऐलान किया की राज्य अल्पसंख्यक आयोग से मिलने वाली राज्य शासन की सभी सुविधाएं महाविद्यालय के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी आयोजन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की की महाविद्यालय का विश्वविद्यालय स्तर पर परिणाम सर्वोच्च रहा है यह यहां की अध्ययन शैली को रेखांकित करता है उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर विजेता बने श्री अनिल तिवारी ने कहा की वर्ष 1998 से महाविद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और यहां के पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं जो महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था का गौरव का विषय है उन्होंने पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहां की जीवन में निरंतर मेहनत करते रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि 98 विद्यार्थी से महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी और आज 2000 विद्यार्थी अध्यनरत हैं उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर कॉलेज में प्रवेश के लिए काफी दबाव होता है फिर भी योग्य छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है क्योंकि यहां की फीस की व्यवस्था काफी कम है और छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आने के बाद अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं अतिथियों के उद्बोधन बाद विजेता खिलाड़ी प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में तैराकी वर्ग में राज्य और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली रितु पुरस्कृत की गई वहीं कराटे वर्ग में देवव्रत अनुज तन्मय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही तैराकी वर्ग में अनिमेष शर्मा मेघा पटेल तेजस ध्रुव दीपक साहू प्रणव राज दीपाली कन्नौज कुमारी शुभांगी बास्केटबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ जूडो वर्ग में सम्मानित की गई इन सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय स्तर पर विजेता घोषित हुए हैं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 250 से अभी अधिक छात्र छात्रों को पुरुस्कार प्राप्त हुए करक्तम का संयोजन खेल अधिकारी विजय शर्मा और सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर अनुपम जैन तथा डॉ जया चन्द्रा का विशेष योगदान रहा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *