दुर्ग: कुम्हारी थाना इलाके के ग्राम रामपुर चुरहा में दूल्हे के पिता की हत्या हो गई. हत्यारों ने बुजुर्ग को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात से शादी वाले घर में मातम पसर गया. जिस घर में बेटे के साथ फेरे होने थे वहां से पिता की अर्थी उठी. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दूल्हे के पिता की हत्या: मृतक बुजुर्ग का नाम भगवान दास मारकंडे था. बुजुर्ग अपने घर में अकेले रहते थे और बाकि का परिवार दूसरे घर में रहता था. शादी की तैयारियों के बीच मृतक का भतीजा किसी काम से घर गया तो देखा कि बुजुर्ग खून से लथपथ हैं. परिजन तत्काल बुजुर्ग को लेकर अस्पताल गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि भगवान दास मारकंडे की मौत हो चुकी है.