प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

सुकमा दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, आत्मसमर्पित नक्सलियों से की मुलाकात

Share this

सुकमा : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शनिवार को सुकमा के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुनर्वास केंद्र में मुलाकात कर उनके वर्तमान हालात और सरकार की पुनर्वास योजनाओं को लेकर चर्चा की।

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को पुनः जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद कर उनके पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समावेश से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर पूरी तरह संजीदा है।

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

गृहमंत्री का यह दौरा नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाली और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में भी उन्होंने जमीनी हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास की प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो।

इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि इस तरह की योजनाओं से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *