स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैनपुर में 10 अप्रैल से 5 मई तक प्रवेश प्रारंभ
पुलस्त शर्मा मैनपुर – लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार प्रदेश में सत्र 2025-26 में सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम स्कूल में प्रवेश की प्रकिया प्रारंभ कर दिया जाएगा एडमिशन हेतु समय निम्नानुसार निर्धारित की गई है प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 05 मई 2025 तक है। अधिक आवेदन की तिथि में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन 06 मई से 10 मई 2025 तक होगा एवं प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा एक विद्यार्थी एक विद्यालय में ही आवेदन कर सकेगा महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा बी पी एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 05 वर्ष 06 माह के मध्य होनी चाहिए यह जानकारी संस्था के प्राचार्य बी एस नागेश द्वारा दी गई ।