सोलापुरी माता पूजा का भव्य आयोजन सिरगिट्टी में 12 से, देवी मां भक्तों को अलग-अलग रूप में देंगे दर्शन
बिलासपुर श्री श्री सोलापुरी माता पूजा का आयोजन हरदी रोड पर स्थित शुभम विहार, रुचिका विहार सिरगिट्टी में भव्य आयोजन दिनांक 12 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 आयोजित की जाएगी, 12 तारीख को रांटा, कास्ट पूजा की जाएगी इस वर्ष आयोजन का 8 वा वर्ष है। विधि विधान से पूजा करने खरगपुर पश्चिम बंगाल से पुजारी, साई ब्रदर्स एंड टीम आ रहे हैं डफली बजाने, भोग प्रसाद बनाने खड़कपुर से ही आ रहे हैं।
7 दिनों तक सोलापुरी माता जी विभिन्न रूपों में भक्तों को दर्शन देंगे ऐसी मानयता है कि सोलापूरी माता जी की पूजा करने से मौसमी बीमारियां जैसे चेचक, चिकन पॉक्स, लूं लगना आदि अनेक बीमारियां दूर होती है। जो भक्त गंभीर बिमारियों से ग्रस्त है सोलापुर माता की पूजा करने पर वह बीमारियां धीरे-धीरे दूर होती जाती है एवं भक्तों को मनचाहा वरदान प्राप्त होती है।
14 तारीख शाम को त्रिपुर सुंदरी मेरी माई मंदिर न्यू लोको कॉलोनी से गीली हल्दी से सोलापुरी माता जी का प्रतिमा को तैयार कर श्रृंगार किया जाता है। बाल पुजारी द्वारा देवी मां मेरी माई मंदिर से सिरगिट्टी के वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 10 में नगर परिक्रमा करते हुए पूजा पंडाल में स्थापित हो जाएंगे।
शोभा यात्रा नगर परिक्रमा में भव्य झांकी का होगा प्रदर्शन
नगर परिक्रमा में झांकियों की प्रस्तुति देने खड़कपुर झारखंड एवं उड़ीसा से आ रहे हैं कलाकार। देवी मां के समक्ष काली के वेश मे नृक्त करने के लिए सात अगडियो का टीम रहेगा। 12 तारीख को सुबह 9:00 बजे राटा, पूजा जी राजेश्वर राव, संजीव पाल गोविंद नगर सिरगिट्टी के निवास स्थान से राटा पूजा प्रारंभ होकर पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष यू मुरली राव, पी नोका राजू, धन राज बोयर, संजीव पाल प्रेम लाल चौहान पार्षद विजय कुमार मरावी, नागेश ध्रुव, एम तवुडू, एन गोविंद राजू, बी रामा राव, पी भिस्मा राव, पार्षद एम श्रीनु राव, जी राजेश्वर राव, एन रमना मूर्ति, जी धर्मा राव, श्याम सुन्दर तिवारी, महावीर बोयार, दिनेश कौशिक, बी राजा राव, एम नारायण, जी राजा राव, वेणुगोपाल, ई कृष्णा, महिलाये जिस में श्रीमती पी वरलक्ष्मी, श्रीमती जोगी दमयंती, श्रीमती बी ज्योति, श्रीमती एम शारदा, श्रीमती एन लक्ष्मी, श्रीमती वाई दुर्गा, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती क्षमा तिवारी, श्रीमती जी पार्वती, श्रीमती मंजूषा, श्रीमती एस सूर्यकुमारी, श्रीमती एम इंदु, श्रीमती टी अनुषा, श्रीमती जी पोली रत्नम, श्रीमती पी अनिता, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती सीमा टोंडे, श्रीमती संध्या मिश्रा, श्रीमती लिपिका चक्रवर्ती, श्रीमती पी पेनार्जी, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती पी ज्योति, श्रीमती जी लक्ष्मी, श्रीमती जी राधा, श्रीमती बी मोनिका, श्रीमती जी हेमा,श्रीमती ममता डहरिया,आदि पूजा की तैयारी में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।