
सीपत (सतीश यादव ):- सीपत में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत का निरीक्षण किया l स्वास्थ्य को अपने मातहतों इस व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू की गई है l इसके लिए प्रशासन ने राशि जारी कर हॉस्पिटल की मरम्मत कार्य व क्षेत्र के जनताओं की अपेक्षाओं को पूरी करने की हर संभव करने में लगी हुई है l स्वयं जिला कलेक्टर अवनीश शरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत का शनिवार को निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मरम्मत कार्यों को देखकर काफी प्रशंसा की l और यहां अधिक से अधिक सुविधाओं की आवश्यकता पर स्वयं अपनी नजर रखे हुए है l एक सुव्यस्थित हॉस्पिटल की जो आवश्यक उपकरणों की जरूरतों को भी बल दिया गया l हॉपिटल की जो जरूरतों की आवश्यक चीजें उनको पूरा करने का भी निर्देश जिला कलेक्टर ने विभाग को दिया l उन्होंने निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भेंटकर उनका हाल चाल जाना l इस अवसर पर उनके साथ मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा, मस्तूरी सीईओ जे आर भगत सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल डीपीएम डॉक्टर पियुली मजूमदार जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार डाक्टर आकांक्षा दुबे डाक्टर डॉक्टर अर्चना कश्यप कमलकांत तिवारी डॉक्टर मानसी महिलांगे जिला,जनपद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी सीपत क्षेत्र जनप्रतिनिधि गण इस दौरान उपस्थित रहे l