प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने 125 नन्हे रोजदारों का किया इस्तकबाल

Share this

संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन जिलाध्यक्ष शेख निजामुद्दीन व समाज प्रमुखों ने बैग, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

मुस्लिम जमात में सर्वप्रथम शिक्षित बनना जरूरी – अतहर हुसैन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के केशरवानी भवन सारंगढ़ में आज आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नन्हे रोजगार कार्यक्रम संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन और जिलाध्यक्ष शेख निजामुद्दीन (सलीम) के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम की खास बात यह रही की रमजान के पाक महीने में मुस्लिम जमात के जिन बच्चों ने पूरी शिद्दत से रोजा रखा उन नन्हे रोजदारों को वेलफेयर फाउंडेशन ने बैग प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और पूरे कार्यक्रम में समाज को शिक्षा की ओर निरंतर आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया गया।

संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन, गोलू खान, पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, संरक्षक अब्बास अली सैफी, शेख कासिम गुरुजी, हाजी शेख रहीमुल्लाह, हाजी कैज़ार अली, हाजी समीर खान, जमात के अध्यक्ष इकबाल खान, शेख जुम्मन, मौलाना गण, विशेष रूप से शामिल रहे।

मंच को उद्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शेख सलीम ने वर्ष भर के कार्यों और जमात को विकास की दिशा में शिक्षा की दिशा में स्वास्थ्य सुविधा और सामाजिक कार्यों की दिशा में निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयासों पर जानकारी दी और सभी आगंतुकों का इस्तकबाल किया।

संभाग के अध्यक्ष अतहर हुसैन ने बताया कि सारंगढ़ मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे संभाग में पहली संस्था है जिन्होंने नन्हे रोजदार कार्यक्रम को सर्वप्रथम सफल बनाया है। सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। मुस्लिम वेलफेयर सर्वप्रथम समाज के लोगों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने समाज के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित होने की दिशा पर कार्य करती है। अभी रायगढ़ में मुस्लिम जमात के बच्चों की आपसी सामंजस्य से निकाह करवाई गई, एक ऐप बनाया गया है जिसमें आप जाकर समाज के लिए अपने बच्चों के निकाह के लिए दूल्हा दुल्हन ढूंढ सकते हैं। आप सभी से निवेदन है कि दिखावा न करें शिक्षित बने पैसों की बचत करें एक दूसरे का सहयोग करें और जो सक्षम है वह समाज के असक्षम लोगों की मदद करें उनकी विवाह करवाए उनके कार्यक्रमों में अपना पूरा सहयोग दें। जिससे समाज तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकेगा।
अंतिम में फाउंडेशन के सचिव शाहजहां खान ने सभी समाज प्रमुख को संभाग जिला अध्यक्ष और मनचासिन गनो मीडिया तथा मंच के सामने बैठे सामाजिक बंधुओं, महिलाओं और नन्हे रोजदारों का उत्साह वर्धन करते हुए सफल कार्यक्रम की सभी को बधाई दी और आभार प्रदर्शन किया।

ऑल मुस्लिम वेल फेयर फाउंडेशन के
संभाग अध्यक्ष अतहर हुसैन, गोलू खान उपाध्यक्ष रायगढ़, शेख निजामुद्दीन (सलीम) जिलाध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला सचिव शाहजहां खान (अकबर), मो शमिद, मो हामिद (छोटे बाबू) हाजी शेख रहिमुल्ला, हाजी केजार अली, संरक्षक शेख कासिम, अब्बास अली, जिला उपाध्यक्ष हाजी समीर खान, जाकिर खान, हैदर अली, शेख सरफराज फिरोज, जिला कोषाध्यक्ष शेख अलाउद्दीन, शेख सरताज बेग छोटू, अशलम खान, जामा मस्जिद के सदर शेख जुम्मन, नूरानी मस्जिद के सदर इकबाल खान, मौलाना कासिम, मौलाना रहमत अली, जिला प्रवक्ता हारून खान, राजा खान ओड़िया, शाहजहां बेग, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक, पत्रकार मो हसन खान, मिलन दास महंत, धीरज बरेठ, रोशन वर्मा, अजय खूंटे, समाज प्रमुख मो फारुख, महमूद खान, मोहम्मद मुस्तकीम, हनीफ खान, मोहम्मद ताहेर चिंटू, अमीन खान, गुड्डू पेंटर, बाबू खान, जावेद, अहमद खान पंडरीपानी, चंद्रपुर, बरमकेला, भटगांव आदि मुस्लिम जमात शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *