प्रांतीय वॉच

रमजान माह के शुरुआत से ईद तक बाटा गया मोहब्बत का राशन किट साथ ही दिया गया भाईचारा एकता का संदेश – अय्यूब खान

Share this

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अय्यूब खान ने बताया की के रमजान महीने के शुरुआत से पहले रोजा से आज ईद त्योहार के दिन तक दुर्ग भिलाई के जरूरतमंद सभी धर्मों के लोगों के लिये,आस पड़ोस वालों के लिये, जान पहचान वालो के लिये मोहब्बत राशन किट बनाया गया जिसमे सेवई, शरबत, खजुर, शक्कर, चावल, नमक, आटा, तेल, चायपत्ती, गर्म मसाले आदि सहित सभी कच्चे राशन का एक एक कर सैकड़ों संख्या का किट ( बैग ) बना कर रमजान महीने के शुरुआत से आज ईद के दिन उनके समीप उनके घरों तक पहुंच पहुंचकर राशन किट दिया गया।

अय्यूब खान ने बताया रमजान के महीने बड़ा पवित्र होता जिसमे किये गये कोई भी किये गये एक नेक काम पुनीत कार्य का स्वाब, फल सत्तर गुना मिलता है इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का संदेश होता है फिर रमजान माह के समाप्त होने के बाद ईद का त्योहार आता है खुशियां ,एकता भाईचारा ,अमीर गरीब सबको एक करने का का संदेश देने वाला ये ईद का त्यौहार होता है जिसमें कोशिश ये रहती आज ईद के दिन कोई भूखा प्यासा ना रहे उनके लिये भी इसी छोटी सी कोशिश कर उनसे मिलकर मोहब्बत राशन किट दिया गया।

सादर
अय्यूब खान
सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *