प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG- बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप, जिला प्रशासन ने की आपात बैठक, हजारों मुर्गियां, अंडे किये गये नष्ट

Share this

कोरिया :-  जिले के बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक कर कड़े कदम उठाए हैं। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही, प्रशासन ने क्षेत्र में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर अस्थायी रोक लगा दी है।

 बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए देर रात कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक आयोजित की। इस बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एक विशेष टीम गठित कर कुक्कुट पालन केंद्र भेजा गया, जहां पशु चिकित्सकों की निगरानी में नष्टीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान कीट व मास्क का उपयोग कर कई दर्जन श्रमिकों ने संक्रमित मुर्गियों, अंडों और अन्य पक्षियों को नष्ट करने का कार्य किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र में मौजूद 19,095 अंडे, 9,998 चुजे, 2,487 एडल्ट मुर्गियां और 2,448 बटेरों को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा।

संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने आदेश दिया है कि बैकुंठपुर शहर के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री दुकानों में मुर्गी और अंडों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे चिकन और अंडे की खरीदारी न करें और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

प्रशासन ने बर्ड फ्लू के प्रभाव का आकलन करने के लिए अन्य क्षेत्रों में भी टीमों को तैनात कर दिया है। ये टीमें जिले के अन्य पोल्ट्री फार्मों और बाजारों की जांच करेंगी, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सकों की संयुक्त टीम सतर्कता बरतते हुए हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

कोरिया जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और यदि कहीं भी मृत पक्षी दिखाई दें, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन या पशु चिकित्सकों को सूचित करें। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सतर्कता और स्वच्छता बेहद आवश्यक है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *