लाखों रु खर्च कर,ख़रीदे गए स्टेण्ड वाला डस्टबिन को वार्डो को जल्द देने पार्षदों ने सीएमओ से की मांग
मौसमी बीमारियों व स्वछता को ध्यान में रखते हुए समय पर डस्टबिन वितरण नहीं करने पर शिकायत कलेक्टर से करने को बाध्य होंगे, समस्त कांग्रेस पार्षद नगर पंचायत प्रतापपुर
शहादत हुसैन की रिपोर्ट
नगर पंचायत प्रतापपुर में मौसमी बीमारी व स्वछता को ध्यान में रखते हुए, नगर पंचायत प्रतापपुर में लाखों रु खर्च कर पूर्व में ही खरीदे गए डस्टबिन को अभी तक वितरण नहीं किया है,
जिसे नगर पंचायत प्रतापपुर के कांग्रेस के वार्ड पार्षदों ने एकजुट होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी युफ्रीसिया एक्का के नाम एक आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें डस्टबिन को समस्त वार्डों में तत्काल वितरण करने की मांग की,
और उन्होंने आवेदन में कहा है कि यदि हमारी मांगे तत्काल नहीं मानी जाती है तो हम अब अगला शिकायत जिला कलेक्टर सूरजपुर से करने को बाध्य होंगे ,
अब देखना यह होगा कि क्या मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वच्छता पखवाड़ा व बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन कितना जल्दी वितरण कराते हैं,
या इस ज्ञापन को ठन्डे बस्ते में डाल देंगे
वर्तमान में बदलते मौसम में बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, यदि डस्टबिन लोगों को वितरण हो जाती है तो
स्वच्छता पखवाड़ा को एक नया आयाम मिलेगा,
*आवेदन देने वालों में, वार्ड पार्षद वीर साय गोंड, मासूम इराकी, श्रीमती नाशिमा बानो, श्रीमती ममता सोनी, विजय कुमार नायक, निशांत प्रियंकल तिवारी, दुर्योधन गुड्डू, श्रीमती हीरामणि आदि उपस्थित थे*