यु मुरली राव/बिलासपुर
सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह द्वारा भारत देश के जाने माने मशहूर गायक कलाकारों की याद में गीत संगीत से भरी यादें कार्यक्रम तिफरा मेन रोड पर स्थित होटल ग्रैंड अर्जुन में रविवार को आयोजित किया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के हर जिले से अपनी मधुर आवाज में गाना गाने पहुंचें उनको एक बेहतर प्लेटफार्म भी मिला और एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दिए अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मयूरी खंडेलवाल, डॉ विनोद टोंडे श्रोतागण एवं अतिथि उनके गाए गीतों को सुनकर बहुत ही खुश एवं प्रसन्न हुए। सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह ने बताया कि बिलासपुर वासियों के लिए हमेशा भारत के दिवंगत मशहूर गायक कलाकारों की याद में गीत संगीत का कार्यक्रम रखा जाता है और छत्तीसगढ़ के हर जिले से नए उभरते गायकों को बुलाकर उनके मधुर आवाज हुनर को प्लेटफार्म देकर हौसला बढ़ाते हैं, इसी के साथ बिलासपुर वासियों को गीत संगीत के माध्यम से मनोरंजन भी करते हैं। इन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी अनिल रत्नाकर कोरबा,जय सिंह बिलासपुर,संजीव रॉय कोरबा,
श्रीकांत रत्नाकर बिलासपुर,अंजू रत्नाकर
बिलासपुर,पियूष रत्नाकर बिलासपुर,
श्रेयांश रत्नाकर बिलासपुर,ज्योति क्षीर सागर बिलासपुर,डॉ. संदीप चटर्जी बिलासपुर,संजय कौशिक बिलासपुर,
प्रदीप कुमारा मजुमदार बिलासपुर,सुभाष मौर्य
बिलासपुर,रूबी सिन्हा
बिलासपुर,प्रेम लाल साहू रायपुर,संगीता साहू रायपुर,ईश्वर साहू
बिलासपुर,रंजीत सरकार बिलासपुर,
जीत सरकार बिलासपुर,विमला सुमेर
कोरबा,सत्यजीत घोष बिलासपुर,नरसिंह राव
बिलासपुर,मनीषा अवस्थी बिलासपुर, कांति मौर्य राजनांदगांव,
रानो पसेरिया बिलासपुर,अंजलि कुमारी बिलासपुर,
ओमप्रकाश स्वर्णकार
जांजगीर,संजय भूषण डे बिलासपुर,गायत्री सोनी कोरबा,मनोहर सिंह बिलासपुर आदि कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दिए हैं।