
लोखंडी के वन भूमि पर तीन दशक से भी अधिक समय से जारी है अवैध कब्जा
बिलासपुर। जिले के तखतपुर रेंज के लोखंडी इलाके में वन भूमि पर अवैध कब्जे और पक्के निर्माण कार्यों का मामला सामने आया है। इसकी खबर लगते ही वन विभाग हरकत में आया और डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने इस पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। डिप्टी रेंजर कामता सोनी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध निर्माण के स्थल पर कोई भी नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की निर्माण सामग्री मिली।एक महिला वहाँ खड़ी दिखी जिसे पूछा गया कि यह अवैध निर्माण किसका है तो उसने कोई जानकारी नही होना बताया। इसके पश्चात वहां आसपास के लोगों को बुलाकर पंचनामा की कार्यवाही की गई।
बड़ी संख्या में अवैध निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार जो वन भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया है वहां पर 200 से अधिक लोग बेजा कब्जा कर झोपड़ी बनाकर रहते हैं, जहां पर अवैध निर्माण किया जा रहा है वहां पर भी पहले एक झोपड़पट्टी हुआ करती थी।
तीन दशकों से रहते आ रहे हैं लोग
दरअसल यह अवैध कब्जा अभी का नहीं है यहां पर लोगों लगभग 30 से 35 साल से निवास कर रह रहे हैं इसी वजह से अब धीरे-धीरे यहां अपना पक्का मकान बनाना चालू कर रहे है।
इन बेजा कब्जाधारियों पर पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है जल्दी ही इन्हें नोटिस देकर,बेदखली की कार्रवाई की जाएगी-कामता सोनी डिप्टी रेंजर
