ब्यूरो वॉच: सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- जिला में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला ग्राम पंचायत हरदी का है जहां पूर्व में सरपंच प्रतिनिधि रह चुके कमलेश्वर मनहर के द्वारा मछली पालन के लिए तालाब का आबंटन के नाम पे स्वयं के ही गांव के व्यक्ति को एक लाख रूपए डिमांड कर पैसा हजम कर दिया | जानकारी के अनुसार हरदी ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने अपने ही गांव के व्यक्ति से मछली पालन का ठेका दूंगा करके एक लाख रूपए का चुना लगा दिया आपको बता दें की कमलेश्वर मनहर के ही कहने पर उक्त राशि को अपने ही पहचान के व्यक्ति शैलेन्द्र जांगड़े के बैंक खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया |
कमलेश्वर मनहर ने ग्रामीण को आश्वासन दिलाया की वह शासन प्रशासन से जो भी आदेश लगेगा उसे एक हफ्ते के अंदर ला के दूंगा उसके लिए तुम्हे एक लाख रूपए देने पड़ेंगे फिर तुम तालाब में 10वर्ष तक मछली पालन कर सकते हो जिस वजह से ग्रामीण ने भरोसा कर पैसा को उसके कहने पर शैलेन्द्र जांगड़े के खाते में भेज दिया
जब एक हफ्ते से ज्यादा समय गुजरा तब ग्रामीण ने कमलेश्वर मनहर से जानकारी माँगा,जानकारी के बदले सरपंच पति द्वारा आश्वासन पे आश्वासन मिलता रहा,लगातार 2-3महीने तक बातों में उलझाए रखा अन्ततः ग्रामीण को आभास हुआ की वह उसे सिर्फ ठग रहा है तद्पश्चात ग्रामीण ने थाना का सहारा लिया और एफ आई आर कराने हेतु आवेदन दिया है !देखने वाली बात होगी अब शासन प्रशासन आगे क्या कार्यवाही करती है या फिर ठग को अभयदान देती है
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ने मत्स्य पालन के नाम पे ग्रामीण को ठगा !
