प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

BREAKING : बस्तर में नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 30 ढेर, बीजापुर में एक जवान शहीद

Share this

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं।

बीजापुर में सबसे बड़ी मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर – एक जवान शहीद

सबसे बड़ी मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई, जहां 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया।

कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर भी कार्रवाई, 4 नक्सली मारे गए

दूसरी मुठभेड़ कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर हुई, जहां सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया।

IG सुंदरराज पी. बोले – ऑपरेशन अभी जारी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों इलाकों में फायरिंग जारी थी। घटनास्थलों से कई ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। सुरक्षाबल अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

तीसरी घटना: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

इस बीच, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बस्तर में ऑपरेशन तेज, और बढ़ सकती हैं कार्रवाई

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने की रणनीति बना रही हैं। इस साल अब तक 100 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *