ब्यूरो वॉच (रोशन वर्मा) सारंगढ़ बिलाईगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन में सुशासन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम देवसागर के सचिव सुबेन नवनीत को, ग्राम सिंघीचुवा के सचिव सोनाऊ राम साहू को और ग्राम मुड़पार स के सचिव संतोष कुमार साहू को निलंबित किया है। साथ ही साथ विभागीय जांच गठित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इन सचिवों को जीवन निर्वाह भत्ता नियम अनुसार दिया जाएगा।
- ← बैंकिंग कार्य में सभी दस्तावेज की कमी को एकसाथ बताएं सभी बैंक: कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू
- सांसद बृजमोहन ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री नायडू को लिखा पत्र, कहा- रायपुर एयरपोर्ट को मिले अंतर्राष्ट्रीय दर्जा →