देश दुनिया वॉच

अब मरीजों को नहीं खरीदनी पड़ेंगी महंगी दवाएं, यहां पर मिलेंगी 70 फीसदी तक सस्ती दवाएं

Share this

लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को महंगी दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेंगी। उन्हें अस्पताल से ही जेनेरिक दवाएं बाजार से 50 से 70 फीसदी कम दाम पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए केंद्रों पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले जाएंगे। शासन से अनुमति मिलने के बाद अफसरों ने नए केंद्र खुलवाने की कवायद तेज कर दी है।

राजधानी में सीएमओ के अधीन 20 सीएचसी का संचालन हो रहा है। यहां प्रसव से लेकर अन्य बीमारियों का भी इलाज मुहैया कराया जाता है। मरीजों की जरूरत कोदेखते हुए चिकित्सक अस्पताल से मिलने वाली मुफ्त दवाओं के साथ ही अन्य जरूरी दवाएं भी लिखते हैं।

बाजार में इन दवाओं की कीमत अधिक होने के कारण कई बार डॉक्टर मरीज की आर्थिक स्थित को देखते हुए दवाएं लिखने से परहेज करते हैं। ऐसे में मरीज को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने में दिक्कत होती है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया की 18 सीएचसी पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। यह केंद्र खुलने के बाद मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी।

प्रदेश में 1000 नए केंद्र खुलेंगे

फार्मासियुक्टिकल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के नोडल अफसर नितिन सिंह का कहना है कि मरीजों को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयासरत है। प्रदेश में जल्द ही 1000 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। ताकि मरीजों को घर के नजदीक दवा और सर्जिकल सामान उपलब्ध कराया जा सकेगा।

बताया मौजूदा समय में प्रदेश में 2662 जन औषधि केंद्र का संचालन हो रहा है। अकेले लखनऊ में जन औषधि केंद्र की संख्या 220 है। मरीजों को और आसानी से जेनेरिक दवाएं मिल सके इसके लिए 1000 जन औषधि केंद्र और खोले जाएंगे। इसमें लखनऊ में करीब 25 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इनमें से 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *