प्रांतीय वॉच

CG ब्रेकिंग – जंगल में मिले अधजले शव के टुकड़े और चूड़ियां, जताई जा रही ये आशंका, जांच में होंगे कई बड़े खुलासे…..

Share this

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के जंगल में अधजले शव के टुकड़े मिले है। शव के पास लाल रंग की टूटी चूड़ियां और एक प्लास्टिक की लाल चूड़ी भी मिली है। जिससे आशंका है कि यह किसी महिला का शव हो सकता है। शव की हालत इतनी खराब है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन शुरुआती जांच में हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश की संभावना जताई जा रही है।

हाथबाय जंगल में इस समय कूप कटिंग (लकड़ी कटाई और भंडारण) का काम चल रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने लकड़ियों में आग लगा दी। जब वन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई,तो वहां अधजले शव के टुकड़े दिखाई दिए। शव के पास एक बेल्ट और टूटी हुई चूड़ियां मिलने से यह मामला और संदिग्ध हो गया है।

स्थानीय लोगों इसे कोई सोची-समझी साजिश बता रहे है। हत्या कर शव को जंगल में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई हो। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और हुई और शव जंगल में लाकर जलाया गया। गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान शव के हाथ का अधजला हिस्सा मिला, जिसे तार से बांधा गया था, जिससे किसी बड़े अपराध की ओर संकेत मिलता है। पुलिस ने जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए हैं ताकि उसकी पहचान हो सके और इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *