रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वित्त मंत्री ओपी चौधरी जवाब देंगे। विधानसभा में आज आश्रम छात्रावासों में हुई मौत, खराब खाद बीज, प्रदूषण सहित कई महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा होगी।
ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठेगा। बालेश्वर साहू जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह परियोजना में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठायेंगे। वहीं संदीप साहू शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग रखेंगे।आज मुख्यमंत्री के विभागों की बजट चर्चा होगी। वहीं दो संशोधन विधेयक भी वित्त मंत्री ओपी चौधरी सदन में प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावे 9 अलग-अलग याचिकाओं की भी प्रस्तुति की जायेगी।