ब्यूरो वॉच (रोशन वर्मा) सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मोदी की गारंटी पूरा ना होने पर सचिव संघ हड़ताल पर बैठकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करा रहें आपको बता दें शासकीयकरण क़ो लेकर सचिव संघ ने प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव किया गया था। अब 18 तारीख से सभी ब्लाक में सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है उसी कड़ी में सारंगढ़ जनपद के सामने एक सूत्रीय माँग क़ो लेकर सैकड़ों की संख्या में सचिव बैठ गए है और कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मोदी की गारंटी के साथ घोषणा पत्र में कहा था की हमारी सरकार बनती है तों 100 दिनों के भीतर आप सबका शासकीयकरण किया जायेगा,लेकीन कई महीने बीत गए पर भी नहीं किया गया, हम सब ने विधानसभा भी घेर लिया और अब जब तक हमारी माँग पूरी नहीं होंगी हड़ताल पर बैठे रहेंगे। और हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर दिनांक 01-04-2025 क़ो मंत्रालय का घेराव करने पुरे प्रदेश के सचिव रायपुर पहुंचेंगे।
अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे नाराज सचिव संघ
