नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक बार फिर से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। अप्रैल 2025 से कंपनी अपनी कारों के दाम 4% तक बढ़ाने की तैयारी में है। इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने इसी प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
कीमतों में बढ़ोतरी की वजह
Maruti Suzuki ने कीमतों में वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण बताते हुए कहा है कि कच्चे माल की लागत और ऑपरेशनल खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि वह लागतों को नियंत्रित करने और ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव डालने का प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा कीमतों में समायोजित करना अनिवार्य हो गया है।
किन मॉडलों पर पड़ेगा असर?
हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन-किन मॉडलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। लेकिन Maruti Suzuki भारत में Alto K10, S-Presso, Wagon R, Swift, Baleno, Brezza, Grand Vitara, XL6, Jimny और Invicto जैसी कारों की बिक्री करती है। ऐसे में कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
2025 में कब-कब बढ़ी कीमतें?
- जनवरी 2025 में 4% तक की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे अलग-अलग मॉडल की कीमतें ₹1,500 से ₹32,500 तक बढ़ गई थीं।
- फरवरी 2025 में भी कीमतों में इजाफा किया गया था।
- अब अप्रैल में फिर से 4% तक की बढ़ोतरी होने जा रही है।

