प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

विधानसभा में आज: डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री देंगे सवालों का जवाब, गृहमंत्री व कृषि मंत्री के विभागों के बजट प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Share this

रायपुर :- विधानसभा के बजट सत्र की चार दिन की छुट्टी के बाद आज से फिर शुरुआत हो रही है। आज प्रश्नकाल में जहां डिप्टी सीएम अरुण साव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे। तो वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।

ध्यानाकर्षण में आज मुद्दा गरमा सकता है। एनजीओ द्वारा विदेशों से प्राप्त आर्थिक सहायता का धर्मांतरण के लिए उपयोग किए जाने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर गृहमंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव चंद्रपुर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा सभा को संबोधन हेतु सभा भवन उपयोग के अनुमति का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। वहीं शासकीय विधेयक विषयक कार्य किये जायेंगे। आज वित्तीय वर्ष 2025-26 अनुदान मांगो पर चर्चा मंत्री विचार नेताम और विजय शर्मा के विभागों पर चर्चा होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *