रायपुर वॉच

अग्रवाल समाज की बैठक में चेम्बर में उपेक्षा,समिति बनी

Share this

रायपुर। अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में आज चेम्बर चुनाव में अग्रवाल समाज की उपेक्षा का मुद्दा जोर- शोर से उठा। समाज के सदस्यों ने कहा कि चेम्बर चुनाव में अग्रवाल समाज के बिखराव का नुकसान हो रहा है। समाज को एकजुट होकर चेम्बर चुुनाव में प्रत्याशी उतारना चाहिए। सदस्यों ने कहा कि दोनों ही गुट अग्रवाल समाज की उपेक्षा कर रही है। जबकि चेम्बर को मजबूती से खड़ा करने में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सदस्यों की मांग पर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने चार सदस्यीय समिति का गठन तुरंत करते हुए मनमोहन अग्रवाल,योगेश अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, संजय चौधरी के नेतृत्व में कमिटि गठित की जिसे आठ सदस्यीय बनाने कहा गया। दो दिन के भीतर 8 सदस्यीय समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी। इधर चेम्बर के कुछ पदाधिकारी लगातार अमर परवानी के समर्थन में चेम्बर के वर्तमान पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं तीसरा मोर्चा खड़ा करने वाट्स एप ग्रुप में जोरदार चर्चा भी चल रही है। व्यापार पैनल ने आज अपने उम्मीदवार की घोषणा समझौते के अनुसार कर दिया है। अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद अध्यक्ष सतीश थोरानी महासचिव वसीम कोषाध्यक्ष मीतेश बरडिय़ा समित पूरी टीम ड्रेमेज कंट्रोल करने में जूट गयी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *